Holi: मथुरा की रंग-बिरंगी पोशाक में होली खेलेंगे लड्डू गोपाल, कान्हाजी की सुंदर पोशाकें सभी को कर रही आकर्षित
Share News
ब्रज की होली दुनियाभर में मशहूर है। इस बार राजधानी में भी कान्हा अपने भक्तों के संग मथुरा में बनी रंग-बिरंगी पोशाक में होली खेलेंगे। बाजारों में लड्डू गोपाल के लिए कुछ अलग और खास तरह की पोशाकें आई हुई हैं।