HMPV वायरस से बांग्लादेश में एक महिला की मौत, क्या भारत में भी है इतना खतरा
Share News
First Death from HMPV in Bangladesh: बांग्लादेश में ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस से एक महिला की मौत हुई है. माना जा रहा है कि बांग्लादेश में एचएमपीवी के कारण यह पहली मौत है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह बीमारी क्या भारत के लिए भी खतरा है.