High-Speed Train: चीन ने पेश किया दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन का प्रोटोटाइप, जानें कितनी है रफ्तार
Share News
चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी (चाइना रेलवे) के अनुसार, सीआर450 प्रोटोटाइप के नाम से जाना जाने वाला नया मॉडल यात्रा के समय को और कम करेगा और कनेक्टिविटी में सुधार करेगा, जिससे देश के विशाल यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक और कुशल हो जाएगी।