Latest High Court: क्रिकेटर यश दयाल को हाइकोर्ट से राहत, उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर लगाई रोक July 15, 2025 shishchk Share Newsइलाहाबाद हाई कोर्ट से क्रिकेटर यश दयाल को फिलहाल राहत मिल गई है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर पर किसी भी तरह की पुलिस उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। साथ ही विपक्षी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।