Health Tips: आधुनिक जीवनशैली ने हमारी सेहत पर गहरा असर डाला है. कुछ ऐसी बीमारियां, जो कभी दुर्लभ थीं, अब आम हो गई हैं. स्नैपिंग सिंड्रोम (Snapping Syndrome) भी ऐसी ही एक मेडिकल कंडीशन है, जिसमें शरीर के किसी जोड़ को हिलाने पर कट-कट या स्नैप जैसी आवाज़ आती है.