Health Tips: उत्तराखंड के बागेश्वर में जड़ी-बूटी का अच्छा उत्पादन होता है. यहां कई प्रकार की जूड़ी-बूटियां उगाई और बेची जाती हैं. इन्हीं में से एक मुलेठी (Mulethi Benefits) भी है. मुलेठी बेहद ही गुणकारी जड़ी-बूटी है, जिसे उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में खूब उगाया जाता है.