Wednesday, April 23, 2025
Latest:
Business

HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹15 लाख करोड़ पार:यह आंकड़ा पार करने वाली देश की तीसरी कंपनी बनी, बैंक का शेयर आज 1.71% चढ़ा

Share News

HDFC बैंक 15 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली देश की तीसरी कंपनी बन गई है। देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने आज (मंगलवार, 22 अप्रैल) कारोबार के दौरान यह आंकड़ा पार किया। HDFC बैंक से पहले सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने यह माइलस्टोन हासिल किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17.46 लाख करोड़ रुपए और TCS का मार्केट कैप अभी 12 लाख करोड़ रुपए है। HDFC बैंक का शेयर आज 1.71% चढ़ा HDFC बैंक का शेयर आज 1.71% की तेजी के साथ 1,960 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही HDFC बैंक का मार्केट कैप 15.01 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी के शेयर ने बीते 5 दिन में 5%, 1 महीने में 9%, 6 महीने में 15% और 1 साल में 30% का रिटर्न दिया है। चौथी तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 7% बढ़ा चौथी तिमाही के नतीजों के बाद HDFC बैंक के शेयरों में यह तेजी देखने को मिल रही है। जनवरी से मार्च 2025 तक HDFC बैंक ने कुल ₹89,488 करोड़ की कमाई की। इस कमाई में से बैंक ने 62,951 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल और डिपॉजिट जैसी चीजों में खर्च किए। इसके बाद बैंक के पास 17,616 करोड़ रुपए मुनाफा के रूप में बचा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 16,512 करोड़ रुपए का मुनाफ हुआ था। सालाना आधार यह 7% बढ़ा है। बैंक की कुल कमाई पिछले साल जनवरी-मार्च की तुलना में 0.17% जरूर कम हुई है। लेकिन वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा मार्केट विश्लेषकों के उम्मीद से बेहतर रहा है यानी बैंक ने इस बार बेहतर काम किया। बैंक शेयरधारकों को प्रति शेयर 22 रुपए डिविडेंड देगा बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 22 रुपए डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं, इसे डिविडेंड या लाभांश कहा जाता है। HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच HDFC बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर हसमुखभाई पारेख हैं। उन्होंने इस बैंक को 1994 में स्थापित किया था। इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शशिधर जगदीशन हैं। HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच और 20,993 से ज्यादा ATMs हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *