Hathras Accident: सिसकियों में दब गए लफ्ज…अश्क बनकर बहा दर्द, दिलासा देने वाले हाथ भी कांपे; रूह भी कांप उठी
Share News
सड़क हादसे में अपनों को खोने वालों का दर्द कलेजा चाक कर रहा था। मुन्ना और चुन्नासी के घरों में कोहराम मचा था तो नूर मोहम्मद के घर सिसकियां सन्नाटा तोड़ रही थीं। सिसकियों के कारण लफ्ज नहीं निकल रहे थे, आंखों से अश्कों की झड़ी लगी थी।