Haryana: 2019 में हरियाणा में किन खिलाड़ियों ने लड़ा चुनाव, कौन जीता, किसे मिली हार और इस बार किस-किस की चर्चा?
Share News
Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में तीन खिलाड़ियों ने अपनी सियासी किस्मत आजमाई थी। इनमें पहलवान बबीता फोगट और योगेश्वर दत्त और हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह थे। तीनों में से केवल संदीप को ही जीत मिली थी।