Haryana: मंच से राहुल गांधी ने दिया पार्टी में एकजुटता का संदेश, हुड्डा और सैलजा का हाथ मिलवाया
Share News
कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा पहले दिन नारायणगढ़ से शुरू होकर थानेसर तक पहुंची। पूर्व सीएम हुड्डा, उदयभान और कुमारी सैलजा भी साथ मौजूद रहे। तीन जिलों की छह विधानसभा सीटों पर ताबड़तोड़ प्रचार किया गया।