Gwalior News: 10वीं के छात्र से बेरहमी से मारपीट, आरोपियों ने पहले अगवा किया फिर मारपीट का वीडियो बनाया
Share News
एक नाबालिग छात्र को बंधक बनाकर बेल्ट, चप्पल और चांटे मारते हुए एक वीडियो सामने आया है।इसमें एक लड़का छात्र के हाथ पकड़े हुए है, दो अन्य लड़के उसकी पीठ पर ताबड़तोड़ बेल्ट मार रहे हैं।मामला डबरा देहात में FIR भी दर्ज हुई है।