Gurugram Pub Attack: चंडीगढ़ के बाद अब गुरुग्राम के पब में हमला… दो बम फेंके; एक स्कूटी जली
Share News
चंडीगढ़ के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम के पब में हमला हुआ है। गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट में ह्यूमन पब में सुतली बम से हमला किया गया है। पब के बाहर बम फेंकने से एक स्कूटी जलकर राख हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।