Gurugram : अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भाई से कस्टमर केयर सर्विस के नाम पर ठगी, छह बार में ऐंठ लिए 93,980 रुपये
Share News
साइबर अपराध थाना पश्चिम क्षेत्र में जालसाज ने कस्टमर केयर सर्विस के नाम पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भाई (सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल) से 93,980 रुपये की ठगी की है।