Guna Borewell News: 10 साल के सुमित की मौत, बोरवेल से गंभीर हालत में बाहर निकाला, फिर हार गया जिंदगी की जंग
Share News
Guna Borewell Accident: 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह बचाव दल ने सुमित को बाहर निकाल लिया। हालांकि मासूम की जान नहीं बच पाई। टीम उसको अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों सुमित को मृत घोषित कर दिया।