Grok AI: क्या है ग्रोक एआई का “Unhinged Mode” जिसके चलते चैटबॉट ने फैलाया इतना रायता, डिटेल में समझें
Share News
जहां एक तरफ आपको चैटजीपीटी, गूगल जेमिनी, मेटा एआई और डीपसीक जैसे एआई चैटबॉट कभी भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नहीं दिखेंगे, वहीं केवल यूजर्स के उकसावे पर ग्रोक एआई आपना आपा खो बैठता है। इसकी वजह भी खुद ग्रोक ने हमें बताई।