crime

Goa : परेशानियां खत्म करने के मकसद से पांच वर्षीय बच्ची की बलि दी, दंपति गिरफ्तार

Share News
पणजी । गोवा में एक दंपति को अपने पड़ोस की पांच वर्षीय बच्ची की कथित तौर पर हत्या करने और शव को अपने घर के पीछे दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी के अनुसार, आरोपी बाबासाहेब अलार (52) और उसकी पत्नी पूजा (45) ने पुलिस को बताया कि एक तांत्रिक ने उन्हें परेशानियां खत्म करने के लिए एक बच्चे की बलि देने की सलाह दी थी। पुलिस उपाधीक्षक (पोंडा) शिवराम वैगनकर ने पत्रकारों को बताया कि बच्ची के माता-पिता ने उसके बुधवार से लापता होने की शिकायत की थी।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने से पता चला कि बच्ची आरोपियों के घर में घुसी थी, लेकिन वापस बाहर नहीं आई। पूछताछ के दौरान निःसंतान दंपति ने काला जादू करने वाले एक व्यक्ति की सलाह पर बच्ची की हत्या करने की बात कबूल ली। अधिकारी के अनुसार, दंपति का मानना ​​था कि ‘बच्चे की बलि देने’ से उनकी समस्याएं खत्म हो जाएंगी और उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि शव को उन्होंने अपने परिसर में ही दफना दिया है। अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *