GlobE Network: वैश्विक भ्रष्टाचार रोधी ग्लोब नेटवर्क का सदस्य बना भारत, चीन में कई चरणों के मतदान के बाद चयन
Share News
अधिकारियों ने बताया कि बीजिंग में भ्रष्टाचार निरोधक कानून प्रवर्तन प्राधिकारों के वैश्विक परिचालन नेटवर्क (ग्लोब नेटवर्क) की पांचवीं पूर्ण बैठक के दौरान बहुचरणीय मतदान प्रक्रिया के बाद भारत को संचालन समिति के लिए चुना गया।