Gary Kirsten: पीसीबी से क्यों नाराज हैं गैरी कर्स्टन? PAK टीम के कोच पद से इस्तीफा देने की बड़ी वजह आई सामने
Share News
यहां तक कि जब मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का नया सफेद गेंद का कप्तान बनाया गया था, तब भी कर्स्टन से कोई इनपुट नहीं लिया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजवान की नियुक्ति को आधिकारिक कप्तान बनाने का एलान भी तब किया गया जब कर्स्टन पाकिस्तान में नहीं थे।