Business

FY25 की तीसरी तिमाही में HCL-टेक का मुनाफा 5.54% बढ़ा:रेवेन्यू 5.07% बढ़कर ₹29,890 करोड़ रहा, प्रति शेयर ₹18 का अंतरिम लाभांश देगी कंपनी

Share News

IT कंपनी HCL टेक का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 5.54% बढ़कर 4,591 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ​​​4,350 करोड़ रुपए रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q2FY25) में यह 4,235 करोड़ रुपए रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.40% बढ़ा है। HCL ने सोमवार (13 जनवरी) को Q3FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। HCL टेक ने 18 रुपए का लाभांश देने का किया ऐलान HCL टेक के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 18 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। HCL टेक का रेवेन्यू 5.07% बढ़कर ₹29,890 करोड़ रहा तीसरी तिमाही में HCL टेक का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.07% बढ़कर 29,890 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 28,446 करोड़ रुपए रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q2FY25) में कंपनी का रेवेन्यू 28,862 करोड़ रुपए था। यानी Q2FY25 की तुलना में Q3FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 3.56% बढ़ा है। HCL टेक के शेयर ने एक साल में 24.35% का रिटर्न दिया रिजल्ट से पहले HCL का शेयर आज 1.01% की गिरावट के साथ 1,975 रुपए पर बंद हुआ। HCL टेक के शेयर ने पिछले 5 दिन में 0.35%, 1 महीने में 0.31%, 6 महीने में 25.83% और एक साल में 24.35% का रिटर्न दिया है। केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो कंपनी के शेयर ने 2.71% का रिटर्न दिया है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 5.37 लाख करोड़ रुपए है। HCL टेक के फाउंडर हैं शि‌व नाडर HCL टेक के फाउंडर शि‌व नाडर हैं। उन्होंने HCL को 1976 में स्थापित किया था। इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार हैं। कंपनी डिजिटल, इंजीनियरिंग, क्लाउड और सॉफ्टवेयर का काम करती है। HCL में 2,27,481 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *