France: मैक्रों ने मोदी को समय-सम्मान दे मित्रता को दिया खास आयाम, पहले दिन से लेकर US रवाना होने तक रहे साथ
Share News
पीएम मोदी ने फ्रांस में राष्ट्रपति के विशेष रात्रिभोज के दौरान मित्र मैक्रों को डोकरा कलाकृति का एक शानदार नमूना भेंट किया। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित धातु-ढलाई परंपरा डोकरा कला, प्राचीन खोई हुई मोम तकनीक का उपयोग करके शिल्प कौशल को प्रदर्शित करती है।