Foot Cream For Winter: ठंड में फटी एड़ियों से चाहिए छुटकारा तो एलोवेरा जेल की मदद से बनाएं ये फुट क्रीम
ठंड का मौसम हमारे पैरों के लिए काफी हार्श हो सकता है। नमी की कमी के चलते अक्सर पैरों में रुखापन व क्रैक्ड एड़ियों की समस्या हो सकती है। इस स्थिति में यह बेहद जरूरी है कि आप अपने पैरों की अतिरिक्त देखभाल करें। यूं तो मार्केट में कई तरह की फुट क्रीम मिलती हैं, लेकिन ये काफी महंगी होती हैं और इससे आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है।
ऐसे में जरूरी है कि आप खुद घर पर ही नेचुरल फुट क्रीम बनाकर तैयार करें। इसके लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा जेल आपके पैरों को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ उसे सूदिंग अहसास करवाता है। जिसकी वजह से आपको ठंड में फटे पैरों की वजह से होने वाले दर्द से आराम मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप ठंड के मौसम में अपने पैरों का ख्याल रखने के लिए एलोवेरा जेल की मदद से फुट क्रीम किस तरह बनाकर तैयार कर सकते हैं-
एलोवेरा जेल और शिया बटर फुट क्रीम
शिया बटर ठंड के दिनों में बहुत रूखी स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है, जबकि एलोवेरा जेल से आपको एक सूदिंग और कूलिंग इफेक्ट मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Hairstyle Look: पार्टी में दिखना चाहती हैं क्लासी तो बनाएं ये हेयर स्टाइल, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
आवश्यक सामग्री-
2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
2 बड़े चम्मच शिया बटर
1 चम्मच बादाम का तेल
फुट क्रीम बनाने का तरीका-
सबसे पहले शिया बटर को डबल बॉयलर या माइक्रोवेव में तब तक पिघलाएं जब तक यह पूरी तरह से चिकना न हो जाए।
अब पिघले हुए शिया बटर को एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं।
बादाम का तेल डालें और क्रीमी होने तक फेंटें।
इसे ठंडा होने दें और एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
आप इसे नहाने के बाद रोज़ाना एड़ियों पर लगाएं।
एलोवेरा जेल और नारियल तेल फुट क्रीम
एलोवेरा स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है, जबकि नारियल तेल नमी को लॉक करता है, जिससे फटी एड़ियों की समस्या ठीक होती है।
आवश्यक सामग्री-
2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
2 बड़े चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच विटामिन ई तेल
फुट क्रीम बनाने का तरीका-
नारियल तेल को हल्का गर्म करें ताकि यह पिघल जाए।
अब एक छोटे कटोरे में एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलाएं।
इसमें विटामिन ई तेल डालें और मिश्रण के चिकना होने तक हिलाएं।
इसे एक छोटे जार में स्टोर करें।
सोने से पहले साफ पैरों पर अच्छी मात्रा में मालिश करें और मोजे से ढक दें।
– मिताली जैन