FITJEE नोएडा सेंटर 3 महीने बाद फिर खुला:पेरेंट्स का कोचिंग के सामने धरना; कहा- फिर ठगने की कोशिश
FITJEE कोचिंग का नोएडा सेंटर 3 महीने बाद फिर से खुल गया है। इस बार ये FITJEE 2.0 नाम से शुरू हुआ है। हालांकि, पेरेंट्स कोचिंग सेंटर के इस कदम से नाखुश हैं। कई पेरेंट्स ने 13 अप्रैल को कोचिंग सेंटर के बाहर इकट्ठा होकर कोचिंग के खिलाफ नारेबाजी की। नोएडा सेक्टर 62 में स्थित FITJEE का सेंटर बिना किसी जानकारी के अचानक जनवरी महीने में बंद हो गया था जिसके बाद से यहां पढ़ रहे बच्चे और पेरेंट्स परेशान थे। विरोध कर रहे पेरेंट्स में ऐसे माता-पिता शामिल हैं जो लाखों रुपए कोचिंग में एडवांस फीस दे चुके थे। इनका कहना है कि कोचिंग दोबारा खुलने का मतलब है कि फिर से ठगी होगी। एक टीचर का कहना है कि कोचिंग सेंटर पहले ही 5 से 6 लाख रुपए फीस लेकर अचानक बंद हो गया था। रिफंड मांगने पर किसी अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया। कोचिंग सेंटर पर भरोसा नहीं किया जा सकता। पुलिस की जांच जारी
जनवरी महीने में अचानक कोचिंग बंद होने के चलते पेरेंट्स ने पुलिस में शिकायत की थी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की FIR को मिलाकर एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। DCP शक्ति अवस्थी फिलहाल मामले की निगरानी कर रहे हैं। क्या है पूरा मामला? एमपी: टीचर बोले- एक साल नहीं मिली सैलरी भोपाल सेंटर के एक टीचर के. के. पांडेय ने बताया, ‘कंपनी बीते 1 साल से टीचर्स को सैलरी नहीं दे पा रही थी। हमें कहा जाता था कि जल्द सब ठीक हो जाएगा। पूरे साल में 3-4 महीने ही सैलरी आई। जब टीचर्स के सब्र का बांध टूट गया तो कई सेंटर्स के टीचर्स ने एकसाथ रिजाइन कर दिया। कोचिंग बंद होने पर कई पेरेंट्स ने टीचर्स और फैकल्टी को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की। उन्हें जब कोई रास्ता नहीं मिला तो कई पेरेंट्स मुझे ही फोन करके धमकाने लगे।’ 16 दिसंबर को FIITJEE कोचिंग के 25 से ज्यादा स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने हंगामा किया था। MP नगर थाने में शिकायत की गई जिसमें कोचिंग संचालक के खिलाफ फीस के रुपए हड़पने के आरोप लगाए थे। साथ ही एडवांस के तौर पर जमा की गई फीस वापस मांगी थी। इसके बाद पुलिस ने कोचिंग स्टाफ को पक्ष रखने के लिए बुलाया था यूपी: में पूरे साल की फीस लेकर बंद की कोचिंग वेस्ट UP के तीन सेंटर नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा वाराणसी और लखनऊ में भी FITJEE के सेंटर बंद हो गए हैं। इनमें कई पेरेंट्स 2 से 3 लाख एडवांस फीस भी जमा कर चुके थे। नोएडा के एक पेरेंट ने बताया कि लोन लेकर फीस भरी थी। देश के कई राज्यों में इंस्टीट्यूट बंद होने लगे तो कोचिंग जाकर बात की। कहा कि या तो कोर्स जल्दी पूरा कराएं या फीस लौटाएं। ऐसे में उन्हें भरोसा दिलाया गया कि नोएडा कैंपस में ऐसा नहीं होगा। मगर कुछ दिन बाद ही कोचिंग बंद हो गई। 95% स्टूडेंट्स की एडवांस फीस कोचिंग सेंटर के पास 21 जनवरी को मेरठ में पेरेंट्स ने शिकायत की। उन्होंने कहा कि FITJEE ने अचानक बिना किसी प्री इन्फॉर्मेशन के सेंटर बंद कर दिया है। इसके कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई अधर में लटक गई है। पेरेंट्स ने बताया कि 95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस फीस जमा है। जबकि कोर्स अभी सिर्फ 40 प्रतिशत तक ही हुआ है। बिहार: पटना में कोचिंग सेंटर बंद होने से 200 छात्र परेशान पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्टूडेंट्स को बिना सूचना दिए FIITJEE कोचिंग सेंटर अचानक बंद कर दिया गया। जिससे JEE मेन्स की तैयारी कर रहे करीब 200 छात्र परेशान हैं। कई बच्चों ने तो 3 से 4 लाख रुपए एडमिशन के टाइम ही जमा करा दिए थे। महाराष्ट्र: 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स वाला सेंटर बंद महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी चिंचवड में जुलाई 2024 में सेंटर बंद किया गया था। इसमें सेंटर हेड राजेश कर्ण ने एक अनऑफिशियल मीटिंग कर बताया था कि कोचिंग के पास स्टाफ को सैलरी देने और सेंटर का किराया चुकाने के भी पैसे नहीं हैं। इन दोनों सेंटर्स पर 300 से ज्यादा बच्चे पढ़ते थे। दिल्ली: पेरेंट्स ने कोचिंग के खिलाफ FIR कराई दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में जब इंस्टीट्यूट बंद हुआ तो पेरेंट्स ने हंगामा कर दिया। कोचिंग सेंटर के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। आरोप है कि इंस्टीट्यूट अचानक बंद होने से बच्चों की पढ़ाई खतरे में पड़ गई है। कोचिंग ने फीस लौटाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। दूसरे कोचिंग सेंटर में मर्ज हुआ FIITJEE बुधवार 22 जनवरी को दिल्ली FITJEE कोचिंग सेंटर से स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को एक मेल भेजा गया। इसमें लिखा था कि अब यह इंस्टीट्यूट किसी दूसरे कोचिंग सेंटर में मर्ज हो गया है और आपका बच्चा उसमें आसानी से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकता है। ये खबर भी पढ़ें… 1. मेहुल चोकसी बेल्जियम से गिरफ्तार: ज्वेलरी बिजनेस से करियर शुरू किया; 3 देशों की नागरिकता ली, जानें कंप्लीट प्रोफाइल 12 अप्रैल 2025 को बेल्जियम के अधिकारियों ने भारत से प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किया। देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक 13,500 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में मेहुल का नाम सामने आया था। पूरी खबर पढ़ें…