Fire Accident: बिहार के इस जिले में भीषण अगलगी, 80 से अधिक घर जले; दमकल को ढाई घंटे तक करनी पड़ी मशक्कत
Share News
Bihar news: घटना सुपौल जिले के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र की है। कटहरा कदमपुरा पंचायत में ट्रांसफॉर्मर के तार और केले के पत्ते के टकराने से निकली चिंगारी ने 80 से अधिक घरों को स्वाहा कर दिया। प्रशासन राहत-बचाव के कार्य में जुटी है।