Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

FIFA ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किया:PFF ने संविधान संशोधन नहीं किए; 2017 के बाद तीसरी बार निलंबित हुआ

Share News

दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था FIFA ने संविधान में संशोधन करने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (PFF) को सस्पेंड कर दिया है। 2017 के बाद यह तीसरा मौका है, जब पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित किया गया। इंटरनेशनल फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने कहा- ‘पाकिस्तान तब तक निलंबित रहेगा, जब तक PFF अपने संविधान में जरूरी बदलाव नहीं कर लेता है। पाकिस्तानी अखबर द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, नवनिर्वाचित PFF कांग्रेस ने FIFA के बदलाव करने से मना कर दिया था। FIFA ने स्टेटमेंट में लिखा- PFF को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि वह संविधान में संशोधन करने में असफल रहा है। जो निष्पक्ष और लोकतांत्रिक चुनाव तय करेगा। इसे तभी हटाया जाएगा, जब FIFA और AFC के PFF संविधान को ओएफ कांग्रेस स्वीकार कर लेगी। 2019 से एडहॉक कमेटी चला रही है पाकिस्तानी फुटबॉल
पाकिस्तान में जून 2019 से एक समिति फुटबॉल का संचालन कर रही थी। इसे फीफा ने नियुक्त किया था। इस कमेटी को चुनाव कराने और देश के फुटबॉल ढांचे में बदलाव करने का काम सौंपा गया था, लेकिन वे इसमें नाकाम रही। कमेटी के प्रेसिडेंट मलिक ने दी चेतावनी थी
कमेटी के अध्यक्ष हारून मलिक ने इस सप्ताह के शुरू में एक संसदीय पैनल को चेतावनी दी थी कि 15 फरवरी उनके कार्यकाल का आखिरी दिन होगा और अगर पाकिस्तान ने संवैधानिक संशोधनों को लागू नहीं किया तो उसे निलंबन का जोखिम उठाना पड़ सकता है। ————————————– खेल से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… BCCI ज्वाइंट सेक्रेटरी चुनाव के लिए 1 मार्च को SGM भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए ज्वाइंट सेक्रेटरी के चुनाव के लिए स्पेशल जरनल मीटिंग (SGM) बुलाई है। SGM 1 मार्च को मुंबई में होगी। पिछले महीने जय शाह की जगह BCCI सेक्रेटरी के रूप में चुने गए देवजीत सैकिया के बाद से ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद खाली है। BCCI के संविधान के अनुसार, इस पद को 45 दिनों के भीतर भरना होगा। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *