Thursday, July 3, 2025
Latest:
Fashion

Fashion Tips: कुर्ती खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, दिखेंगी स्टाइलिश और हाइट भी लगेगी ज्यादा

Share News

लड़की हो या महिला कुर्तियां पहनना लगभग सभी को पसंद होता है। घर से लेकर ऑफिस तक में महिलाएं कुर्तियां पहनना पसंद करती हैं। कुर्ती आरामदायक होती है। साथ ही आप इसको प्लाजो, जींस या लैगिंग्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं। हर किसी के साथ कु्र्ती का अलग लुक आता है। ऑनलाइन शॉपिंग बेवसाइट से लेकर मार्केट तक में आपको हर रंग, पैटर्न और प्रिंट की कुर्तियां मिल जाएंगी।

हालांकि अगर आप कुर्ती पहनकर लंबी लगना चाहती हैं और साथ ही परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं। तो आपको कुर्तियां खरीदने के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खासतौर पर यदि आपकी हाइट कम है, तो आपको कुर्ती खरीदने के दौरान कुछ बातों को जहन में रखना चाहिए। क्योंकि सही कुर्ती पहनने पर ही आपकी हाइट ज्यादा दिखेगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कुर्ती खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Suit For 45 Plus: 45 की उम्र में दिखना चाहती हैं जवां तो सोनाली बेंद्रे के सलवार-सूट लुक्स से ले आइडिया

लंबाई
कुर्ती खरीदने के दौरान इसकी लंबाई का खास ख्याल रखना चाहिए। लंबी लेंथ वाली कुर्ती में हाइट ज्यादा नहीं लगती है। जबकि सिर्फ घुटनों तक या उससे ऊपर तक आने वाली कुर्ती आपको खूबसूरत दिखाने में मदद करती है। साथ ही इस तरह की कुर्ती में आपकी हाइट भी ज्यादा लगेगी।
फिटिंग
अगर आप ढीली-ढाली कुर्तियां पहनती हैं, तो आपकी हाइट कम लगेगी। वहीं अगर आप फिटिंग वाली कुर्ती वियर करती हैं, तो यह आपके फिगर को परफेक्ट दिखाता है और आप लंबी नजर आएंगी।
स्ट्राइप्स
अगर आपकी हाइट कम है, तो आपको हमेशा वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली कुर्ती पहननी चाहिए। बता दें कि वर्टिकल लाइनें आपकी हाइट को बढ़ाकर दिखाता है। वहीं अगर आप हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स वाली कुर्ती पहनती हैं, तो इसमें आपकी हाइट कम लगेगी।
स्लीव्स
अगर आप भी लंबी दिखना चाहती हैं, तो हमेशा शॉर्ट स्लीव्स या 3/4th स्लीव्स वाली कुर्ती पहननी चाहिए। क्योंकि फुल स्लीव्स आपकी हाइट को और भी कम दिखा सकती है।
रंग
कुर्ती खरीदने के दौरान इसके रंग का खास ध्यान रखना चाहिए। हमेशा मोनोक्रोमैटिक या डार्क रंगों वाली कुर्ती चुनें। यह आपके शरीर को स्लिम और लंबा दिखाने में मदद करती है।
प्रिंट्स
अगर आप बड़े प्रिंट्स वाली कुर्तियां खरीद रही हैं, तो इसमें आपकी हाइट कम लग सकती है। इसलिए हमेशा छोटे प्रिंट्स वाली कुर्ती खरीदें क्योंकि इसमें आपकी हाइट ज्यादा लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *