Latest Farah Khan: फराह खान का करीबी अपने घर के बाहर लगाएगा डायरेक्टर के नाम की नेम प्लेट, व्लॉग में हुआ खुलासा July 21, 2025 shishchk Share Newsहाल ही में फराह खान को टीवी एक्टर शालीन भनोट के घर में देखा गया। अपने व्लॉग चैनल के एक खास एपिसोड के लिए वह टीवी एक्टर के घर पहुंचीं। साथ ही एक करीबी शख्स भी नजर आया, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है।