Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

Fact Check: बिग बॉस को नहीं है कोई खतरा:एंडेमोल ही करेगा अगला सीजन प्रोड्यूस; ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ से कर सकता है किनारा

Share News

टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक, शो के प्रोड्यूसर बानीजे एशिया (एंडेमोल) ने आखिरी मौके पर इसे प्रोड्यूस करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, इसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या इसका असर ‘बिग बॉस’ के नए सीजन पर भी पड़ सकता है, क्योंकि दोनों शोज को एक ही प्रोडक्शन हाउस बानीजे (एंडेमोल) तैयार करता है। वहीं, दैनिक भास्कर ने जब इन खबरों का फैक्ट चेक किया, तो पता चला कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो को लेकर सामने आई खबरें काफी हद तक सही हैं। हालांकि, इसका ‘बिग बॉस’ के आने वाले सीजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उसे पहले की तरह प्रोडक्शन हाउस बानीजे एशिया ही प्रोड्यूस करेगा। शो के लिए फाइनल हो गए थे नाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन के लिए कुछ सेलेब्स को पहले ही फाइनल कर लिया गया था, जबकि कुछ अन्य के साथ बातचीत जारी थी। हालांकि, बानीजे एशिया के पीछे हटने के बाद से शो के होस्ट रोहित शेट्टी काफी परेशान बताए जा रहे हैं। वहीं, कलर्स चैनल अब शो के प्रोड्यूसर के तौर पर नए ऑप्शन की तलाश में जुटा है। मई में शुरू हो सकती थी शूटिंग खबरों की मानें तो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ की शूटिंग 15 मई से शुरू होने की संभावना थी। शो के लिए फाइनल किए गए कंटेस्टेंट्स शूटिंग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय लोकेशन पर जा सकते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *