ETF के जरिए चांदी में करें निवेश:एक साल में सिल्वर ETF ने दिया 34% तक का रिटर्न, जानें इससे जुड़ी खास बातें
इस साल अब तक चांदी की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली है। IBJA के अनुसार, इस साल अब तक के दाम 18,805 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए किलो थे जो अब बढ़कर 92,200 रुपए पर पहुंच गए हैं। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार इस साल के आखिर तक चांदी 98 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। ऐसे में अगर आप चांदी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो सिल्वर ETF सही ऑप्शन हो सकता है। सिल्वर ETF के जरिए आप शेयर की ही तरह चांदी में भी निवेश कर सकते हैं। बीते 1 साल में इसने 34% तक का रिटर्न दिया है। यहां हम आज आपको सिल्वर ETF के बारे में बता रहे हैं… सबसे पहले समझें ETF क्या है? चांदी को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा को सिल्वर ETF कहते हैं। ये एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड हैं, जिन्हें स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है। चूंकि सिल्वर ETF का बेंचमार्क स्पॉट सिल्वर की कीमतें हैं, आप इसे चांदी की वास्तविक कीमत के करीब खरीद सकते हैं। सिल्वर ETF में निवेश करने के हैं कई फायदे इन सिल्वर ETF ने बीते 1 साल में दिया बेहतर रिटर्न सोर्स: ग्रो, 5 अक्टूबर 2024