Thursday, July 3, 2025
Latest:
Jobs

EO-RO के 111 पदों पर हुआ सिलेक्शन:23 मार्च को हुआ था एग्जाम; पेपर लीक के कारण दोबारा हुई थी परीक्षा

Share News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 और राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा पेपर लीक और नकल के कारण चर्चा में रही थी। स्वायत्त शासन विभाग में EO के 90 और RO के 21 सहित कुल 111 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई थी। आयोग ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 309 अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की थी। डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद 111 पदों पर अंतिम चयन कर लिया गया है। परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 37 हजार 870 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 23 मार्च को दोबारा आयोजित हुई परीक्षा में 1 लाख 20 हजार 574 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पेपर लीक-नकल के कारण निरस्त हो गई थी परीक्षा
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 24 अप्रेल को जारी प्रोविजनल लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की पात्रता जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन संबंधित प्रशासनिक विभाग ने किया। इसके बाद RO के 21 और EO के 90 पदों के लिए सिलेक्ट कुल 111 अभ्यर्थियों की फाइनल सूची जारी की है। मेहता ने बताया कि पहले यह परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित की गई थी। इसमें 1.96 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे। 311 अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की गई थी। लेकिन, पेपर लीक और नकल के कारण आयोग ने 25 अक्टूबर 2024 को परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय लिया। दोबारा परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी। यहां देखिए कट ऑफ मार्क्स और अन्य जानकारी… ——————- EO-RO भर्ती एग्जाम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… EO-RO भर्ती एग्जाम में दौड़ते-हांफते पहुंचे कैंडिडेट:11 बजे गेट बंद, नहीं मिली एंट्री; चेकिंग में युवती का जूड़ा और जूते-मौजे खुलवाए राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। नकल के कारण रद्द होने के बाद परीक्षा दोबारा हो रही है। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *