Latest Encounter: लोलाब में रात भर मुठभेड़, मारा गया एक दहशतगर्द; आतंकी के पास से एक एके 47 राइफल व दो ग्रेनेड बरामद November 6, 2024 Share Newsउत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब के जंगलों में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हुई है।