Ellenabad Vidhan Sabha: जहां अपने पहले ही चुनाव में हारे थे ओम प्रकाश चौटाला, वहां रहा है बेटे का बोलबाला
Share News
Ellenabad Vidhan Sabha: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में ऐलनाबाद कुछ खास सीटों में गिनी जाती है। इस सीट पर इनेलो के अभय सिंह चौटाला लगातार चार बार यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं। मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला इसी सीट से पहली बार विधायक बने थे।