Latest Election Commission : मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 95.92 फीसदी पूरा, अब 90,712 बूथ पर होंगे मतदान July 19, 2025 shishchk Share NewsElection Commission : बिहार में 95.92% मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। चुनाव आयोग का यह भी कहना है कि बिहार में 12817 नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इस तरह अब मतदान केन्द्रों की कुल संख्या बढ़कर हुई 90712 हो गई है।