Eknath Shinde Affidavit: पांच साल में सीएम शिंदे की संपत्ति तीन गुने से ज्यादा बढ़ी, पर खुद की कमाई घटी
Share News
Eknath Shinde: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोपरी-पाचपाखाडी विधानसभा सीट से नामांकन कर दिया है। हलफनामे के अनुसार,पांच साल में शिंदे की संपत्ति में 26 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।