EduCare न्यूज:UP बोर्ड एप्लिकेशन करेक्शन विंडो ओपन; 5 अक्टूबर तक कर सकते हैं सुधार
UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 1 अक्टूबर से खुल चुकी है। अब 2025 में होने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपने एप्लिकेशन में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 5 अक्टूबर तक खुली रहेगी। हालांकि, इस बीच नए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेंगे। स्कूल प्रिंसिपल्स को करने होंगे करेक्शन
उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद ने ये करेक्शन विंडो स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए शुरू की है। स्कूलों के प्रिंसिपल्स को करेक्शन के बाद स्टूडेंट्स का डेटा भरना है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे लॉग इन क्रेडेंशियल होना जरूरी है। इसके बाद स्कूलों को 10 अक्टूबर तक रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की फोटो और वेरिफाइड लिस्ट सब्मिट करनी होगी। स्कूल से स्टूडेंट्स की डिटेल्स डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर ऑफिस और काउंसिल रीजनल ऑफिस को भेज दी जाएगी।