DU के लॉ स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज, आंसू-गैस के गोले दागे:एग्जाम डेट आगे बढ़ाने की मांग; स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगाए 6 बड़े आरोप
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर में स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच 16 नवंबर को जमकर हाथापाई हुई। छात्र एग्जाम की डेट आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया, मिर्च पाउडर स्प्रे किया और आंसू गैस के गोले दागे। इससे कई छात्र घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है। अधूरा सिलेबस पूरा करने, फैकल्टी में बदलाव के विरोध में जमा हुए थे छात्र 26 दिसंबर से लॉ कैंपस सेंटर के सेमेस्टर एग्जाम शुरू होने हैं। छात्रों का कहना है कि उनका सिलेबस अभी अधूरा है। बीच में फैकल्टी बदली गई हैं। नई फैकल्टी को लाने में देर भी की गई। अचानक सिलेबस अपडेट किया गया । इसके चलते उन्हें आंदोलन करना पड़ा। छात्रों ने कहा- ‘आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज किया, मिर्च पाउडर स्प्रे किया’ सैकड़ों छात्र विरोध प्रदर्शन के लिए सोमवार की सुबह से ही जमा हो गए थे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि जब छात्रों की संख्या बढ़ गई तो छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी के लॉ फैकल्टी के डीन से मिलने की कोशिश की। एक छात्र का कहना था, ‘डीन हर बार हमें सांत्वना देकर 10 दिन मेडिकल लीव पर चली जाती हैं। हम सुबह 10 बजे से यहां खड़े थे। डीन मैम 2 बजे आईं। जब तक नई डेट शीट नहीं आती है, हम यहां से नहीं हटेंगे।’ इसी दौरान मौके पर आई पुलिस से हाथापाई शुरू हो गई। एक अन्य छात्र ने कहा, ‘हम 8 घंटे से ज्यादा समय से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन हमारी चिंताओं पर ध्यान देने के बजाय यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस कार्रवाई का सहारा लिया।’ स्टूडेंट ने आगे कहा, ‘डीन मैडम ने ही दिल्ली पुलिस और CRPF को यहां पर बुलाया। यहां पर दो DCP रैंक के अफसर, कई IPS ऑफिसर, कम से कम 10 से 11 अन्य ऑफिसर मौजूद थे। स्टूडेंट्स पर भारी बल प्रयोग किया गया।’ मौके से मिली तस्वीरों और वीडियोज में भी भारी पुलिस फोर्स की तैनाती देखी जा सकती है। छात्रों की भीड़ के बीच में कई पुलिसकर्मी हैं जो डंडे लिए हुए हैं। छात्रों और पुलिस वालों के बीच बहस होती भी देखी जा सकती है। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया। आंसू गैस के गोले दागे और मिर्च पाउडर स्प्रे किया। ‘पुलिस ने कहा- ‘छात्रों ने डीन का ऑफिस घेर लिया था’ एक पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘स्टूडेंट्स ने डीन का ऑफिस घेर लिया था। वह उन्हें घर नहीं जाने दे रहे थे। रात के 12 बज गए थे। हमें यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ सेंटर की डीन अंजू वली टिकू की तरफ से लिखित में रिक्वेस्ट दी गई। इसलिए लोकल पुलिस स्टाफ को मौके पर बुलाया गया था।’ एक स्टूडेंट ने पत्रकारों से कहा, कॉलेज का कैंपस चारों तरफ से बंद था। एक गेट को खोलकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज के चलते भगदड़ मच सकती थी, लेकिन हमने कॉलेज प्रशासन की पूरी मदद की और उन्हें सुरक्षा दी। पुलिस ऑफिसर ने बताया कि दिल्ली उत्तरी इलाके के डीसीपी राजा बंतिहा मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने छात्रों को समझाने की कोशिश की। कुछ स्टूडेंट्स ने डीन के साथ बैठक भी की। अब स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। पुलिस का यह भी कहना है कि छात्रों पर कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया और न ही आंसू गैस के गोले दागे गए। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मेरी जानकारी के मुताबिक 26 दिसंबर से शुरू होने वाले एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है, अब नई डेट तय करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी।’ छात्रों की मांग और आरोपों पर प्रतिक्रिया के लिए हमने लॉ सेंटर की डीन अंजू वली टिकू को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। ये खबर भी पढ़ें:
DU छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी:NSUI के रौनक खत्री प्रेसिडेंट, ABVP के भानु प्रताप वाइस प्रेसिडेंट बने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) इलेक्शन के नतीजे आ गए हैं। प्रेसिडेंट पद पर NUSI के रौनक खत्री ने जीत हासिल की है, जबकि वाइस प्रेसिडेंट पद पर ABVP के भानु प्रताप ने जीत हासिल की है। पूरी खबर पढ़ें…