Sunday, July 20, 2025
Latest:
Business

DNPA ने सरकार के एआई और कॉपीराइट-रिव्यू का स्वागत किया:कहा- बिना इजाजत डिजिटल कंटेंट का AI ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते

Share News

डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (डीएनपीए) ने कॉपीराइट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीकों के बीच तालमेल को लेकर डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड और मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की पहल का स्वागत किया है। मंत्रालय ने इस मुद्दे पर सभी पक्षों से राय और सुझाव मांगे हैं, जिसे डीएनपीए ने सकारात्मक कदम बताया। डीएनपीए का साफ मानना है कि डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स के कंटेंट को बिना उनकी सहमति के एआई ट्रेनिंग या फिर सर्च असिस्टेंस और सूचना देने जैसे जेनरेटिव एआई इस्तेमाल के लिए उपयोग करना कॉपीराइट का उल्लंघन है। एसोसिएशन ने मांग की है कि कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक ऐसा सिस्टम बनाया जाए, जिसमें उनकी सामग्री के इस्तेमाल के बदले उचित पैसा मिले और डिजिटल दुनिया में उनके अधिकारों की रक्षा हो। डीएनपीए ने कहा कि वह मंत्रालय के साथ मिलकर एक निष्पक्ष और संतुलित व्यवस्था बनाने के लिए तैयार है, जो कंटेंट क्रिएटर्स को उनका हक दिलाए और साथ ही एआई मॉडल्स को विकसित होने का मौका भी दे। एसोसिएशन ने उम्मीद जताई कि इस दिशा में जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *