Disha Salian Case: ‘पुलिस ने गुमराह किया, बोलते रहे- बेटी ने आत्महत्या की’, दिशा सालियान के पिता का बड़ा बयान
Share News
Disha Salian: दिशा सालियान के पिता ने हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। सतीश सालियान के वकीलों का कहना है कि जब तक शिकायत पर केस नंबर नहीं मिलता तब तक इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं हो सकती।