Delhi Politics: ‘आतिशी ने जो विभाग संभाले, वहीं दिखी नाकामी’; दिल्ली की भावी सीएम पर भाजपा सांसद ने लगाए आरोप
Share News
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने आरोप लगाया है कि आतिशी मार्लेना ने आज के पहले जो भी विभाग संभाले हैं, उसी में उनकी नाकामी दिखाई दे चुकी है। ऐसे में आतिशी दिल्ली के लिए किसी उम्मीद की तरह नहीं दिखाई दे रही हैं और इससे राजधानी का कोई भला नहीं होगा।