Delhi-NCR AQI: आज भी एक्यूआई बेहद खराब, जहरीली हवा से दिन-पर-दिन बिगड़ते जा रहे हालात; जानें अपने इलाके का हाल
Share News
Delhi-NCR AQI Today: दिल्ली समेत एनसीआर में प्रदूषण रोकथाम के बीच बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सांसों पर खतरा बरकरार है। कई इलाकों की हवा 400 के पार है। तो कहीं 300 एक्यूआई है। राजधानी में में हवा की खराब स्थिति बनी हुई है।