crime

Delhi Crime | नये फोन की पार्टी नहीं देने पर दोस्तों ने ही ले ली अपने दोस्त की जान! भरे बाजार में 16 साल के किशोर को घौंपते रहे चाकू पर चाकू…

Share News
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में सोमवार शाम को एक 16 वर्षीय लड़के की उसके तीन दोस्तों ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उन्हें अपना नया स्मार्टफोन देने से मना किया और कहा कि नये फोन की पार्टी भी नहीं देगा। डीसीपी ईस्ट अपूर्व गुप्ता ने बताया, 23 सितंबर को शाम करीब 7.15 बजे इलाके में गश्त कर रहे पुलिस कर्मचारियों ने रामजी समोसा की दुकान के पास सड़क पर खून देखा। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि लड़कों के एक समूह ने एक लड़के को चाकू घोंप दिया है, जिसे अस्पताल ले जाया गया। शव की जांच के दौरान पीठ पर चाकू के दो घाव मिले हैं। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है और जांच की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी किशोर हैं और उन सभी की उम्र भी करीब 16 साल है एवं वे नौंवी कक्षा में पढ़ते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: BJP की महिला मोर्चा का दावा, हरियाणा में Khattar सरकार के दौरान मजबूत हुई कानून व्यवस्था

हत्या के आरोप में तीन दोस्तों की किया गया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, हत्या के सिलसिले में तीनों को पकड़ लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गश्ती टीम ने सोमवार को शाम करीब सवा सात बजे शकरपुर स्थित रामजी समोसा की दुकान के करीब सड़क पर खून के धब्बे देखे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने टीम को बताया कि लड़कों के एक गुट ने एक अन्य लड़के पर चाकू से हमला कर दिया था और उसे लोकनायक जयप्रकाश (एनएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान 16-वर्षीय सचिन के तौर पर की गई है, जो घटनास्थल के पास ही रहता था।
दोस्तों ने नये फोन की पार्टी नहीं देने पर किशोर की चाकू मारकर हत्या की
अधिकारी के अनुसार, यह घटना दिन-दहाड़े हुई है। गुप्ता ने बताया कि सचिन की मौत अस्पताल में घटना के करीब एक घंटे बाद हुई और उसकी पीठ पर दो जगह चाकू घोंपा गया था। डीसीपी ने कहा कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि सचिन और उसका एक दोस्त मोबाइल फोन खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी उनकी मुलाकात तीन लड़कों से हुई। गुप्ता ने बताया, ‘‘तीन लड़कों के समूह ने नया फोन खरीदने की खुशी में पार्टी देने की मांग की, लेकिन सचिन ने इनकार कर दिया। इसे लेकर कहासुनी हुई और अंतत: आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया।’
 

इसे भी पढ़ें: कैबिनेट में बदलाव के बाद मान सरकार का प्रशासनिक फेरबदल, 25 आईएएस समेत 124 अधिकारियों के किए तबादले

 
उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा-103(1) और 3(5) के तहत शकरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और तीनों आरोपियों को मंगलवार को इलाके से पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीर का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *