DC vs KKR: टी20 में एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने सुनील नरेन, समित पटेल की बराबरी की
Share News
नरेन लंबे समय से आईपीएल में केकेआर टीम का हिस्सा हैं और केकेआर की सफलता में उनका बड़ा योगदान है। नरेन केकेआर के लिए अब तक 208 विकेट ले चुके हैं जो टी20 में किसी टीम के लिए एक गेंदबाज का संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट है।