Cyclone: फेंगल से तमिलनाडु-पुडुचेरी में बाढ़ का कहर, पांच की मौत; केरल-कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी
Share News
थेनपेन्नई नदी में उफान से विल्लुपुरम और कुड्डालोर जिले में बाढ़ आ गई है। सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया है। अरकंदनल्लुर समेत कुछ इलाकों में घरों, विशेष रूप से टाइल वाले मकान, लगभग जलमग्न हो गए हैं और जल स्तर 4 फीट से अधिक बढ़ गया है।