Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Jobs

CUET PG 2025 रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख:12 फरवरी तक कर सकेंगे करेक्शन; मार्च में होगी परीक्षा

Share News

CUET PG 2025 में रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख है। इसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख पहले 1 फरवरी 2025 थी, जिसे बढ़ाकर 8 फरवरी कर दिया गया था। ये परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करती है। उम्मीदवार CUET PG 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर 8 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कैंडिडेट्स 9 फरवरी तक इसकी फीस भर सकते हैं। इसके अलावा 10 से12 फरवरी के बीच इसकी करेक्शन विंडो खोली जाएगी। ये परीक्षा 157 विषयों के लिए 312 सेंटर्स पर ली जाएगी। जिनमें से 27 सेंटर भारत के बाहर होंगे। जरूरी तारीख एप्लिकेशन फीस: जनरल कैटेगरी ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस एससी/एसटी/ थर्ड जेंडर पीडब्ल्यूडी ऐसे करें रजिस्ट्रेशन बीते साल की तुलना में इस बार CUET PG के एग्जाम में कई बदलाव हुए हैं… एग्जाम ड्यूरेशन: पहले CUET का एग्जाम दो घंटे का होता था। बीते साल 2024 से इसे पौने दो घंटे यानी कुल 105 मिनट का कर दिया गया था। इस बार 15 मिनट और घटाकर CUET PG 2025 एग्जाम डेढ़ घंटे यानी कुल 90 मिनट का कर दिया गया है। एग्जाम पैटर्न: एग्जाम में पहले की ही तरह 75 सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम के लिए क्वेश्चन पेपर कोड्स की एक लिस्ट दी जाती है। कैंडिडेट्स इसमें से चार पेपर कोड्स का सिलेक्शन कर सकते हैं। यह चॉइस स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के समय भरनी होगी। कैंडिडेट्स की चॉइस के आधार पर जनरल पेपर का कॉम्प्रिहेंशन वाला हिस्सा इंग्लिश या हिंदी में होगा। मार्किंग स्कीम: हर सवाल 4 अंकों का होगा। सही जवाब के लिए 4 मार्क्स मिलेंगे। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है। हर गलत जवाब के लिए एक अंक कटेगा। एग्जाम सेंटर: एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को 4 शहरों को चुनने का विकल्प मिलेगा। इससे पहले तक सेंटर के लिए दो शहरों का ही चुनाव किया जा सकता था। पूरे देश में कुल 285 शहरों में एग्जाम के सेंटर बनाए गए हैं। हालांकि विदेशों में कुछ सेंटर बढ़ाए गए हैं। जर्मनी में फ्रैंकफर्ट/बर्लिन, नॉर्वे में ओस्लो और UAE के अबू धाबी शहर में नए एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। एजुकेशन की ये खबर भी पढ़ें… NEET-UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू:7 मार्च लास्ट डेट, 4 मई को परीक्षा; पुराने पैटर्न पर होगा एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 फरवरी को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। इस बार परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी। पूरी खबर पढ़ें. राजस्थान बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की एग्जाम डेट बदली: संस्कृत का पेपर 4 अप्रैल को; कंप्यूटर साइंस की नई तारीख 7 अप्रैल, देखें पूरा टाइमटेबल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने आगामी 1 अप्रैल को 10वीं और 4 अप्रैल को की जाने वाली 12वीं परीक्षा की डेट्स में बदलाव किया है। बोर्ड ने 15 जनवरी को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था। स्टूडेंट्स अपडेटेड टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *