Friday, July 25, 2025
Latest:
Sports

CSK Vs RR फैंटेसी-11:यशस्वी के नाम 523 रन, नूर के 20 विकेट, जडेजा-सैमसन दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान?

Share News

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 62वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। इस सीजन RR और CSK दूसरी बार आमने-सामने होंगी। 30 मार्च को गुवाहाटी स्टेडियम में राजस्थान ने 6 रन से जीत दर्ज की थी। राजस्थान का सीजन में यह आखिरी मैच होगा। टीम ने 13 मैच में मात्र 3 जीत हासिल की है और नौवें पायदान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपना 13वां मैच खेलेगी। CSK इस सीजन में 9 हार के बाद पॉइंट्स टेबल के अंतिम नंबर पर है। स्टोरी में CSK Vs RR मैच की फैंटेसी-11… सैमसन को बना सकते हैं विकेटकीपर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपर चुना जा सकता है। संजू चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वे अबतक 8 मैचों में 244 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 66 रन रहा। किन बैटर्स को चुने किन ऑलराउंडर्स को चुने किन बॉलर्स को चुने कप्तान किसे चुनें? राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल को कप्तान और चेन्नई के नूर अहमद को उपकप्तान बना सकते हैं। इनके अलावा मथीश पथिराना, ध्रुव जुरेल और रियान पराग को टीम में चुना जा सकता है। नोट- फैंटेसी-11 में टीम बनाते समय रिस्क का ध्यान रखें। दैनिक भास्कर में संभावित टीम दी जा रही है, फाइनल टीम अपनी सोच के आधार पर ही बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *