Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

CSK के खिलाफ MI की कप्तानी करेंगे सुर्यकुमार यादव:रेगुलर कप्तान पंड्या एक मैच के लिए बैन; चोट की वजह से बुमराह भी नहीं खेलेंगे

Share News

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस अपने अभियान का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के साथ करेगी। इस मैच में मुंबई की कप्तानी सुर्यकुमार यादव करेंगे। रेगुलर कप्तान हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। यह बैन पिछले सीजन में ही स्लो ओवर रेट के कारण लगा है। इसे इस सीजन के मुंबई टीम के पहले मैच में लागू किया गया है। हालांकि अगले मुकाबले से पंड्या फिर टीम की कमान संभाल लेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लीग के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे। मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी को टीम के लिए चुनौती बताया है। सूर्या को कप्तान बनाने की जानकारी पंड्या ने दी
सूर्या को कप्तानी सौंपने की यह जानकारी खुद पंड्या ने ही दी है। उन्होंने हेड कोच महेला जयवर्धने के साथ 19 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी दौरान पंड्या ने कहा, ‘सूर्या इस समय भारतीय टी-20 टीम का कप्तान है। ऐसे में मेरी गैरमौजूदगी में वही इसके (कप्तानी) लिए सही उम्मीदवार भी है। बुमराह अभी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में रिहैब कर रहे- जयवर्धने
जयवर्धने ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा, बुमराह अभी बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में रिहैब कर रहे हैं। हमें उनके बारे में फीडबैक का इंतजार करना होगा। फिलहाल सब ठीक चल रहा है, दिन-प्रतिदिन रिकवर कर रहे है। उन्होंने आगे कहा, वे अच्छी स्थिति में हैं। लेकिन, उनका नहीं खेलना टीम के लिए एक चुनौती है। BGT के आखिरी मैच में चोटिल हुए थे बुमराह
बुमराह BGT के आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। लोअर बैक इंजरी के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से भी वह बाहर हो गए थे। मयंक यादव पिछले IPL में चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह केवल 3 ही घरेलू और इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे मांसपेशियों के खिंचाव से परेशान हैं। MI के पहले 2 मैच अवे ग्राउंड पर
IPL-2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता में होगी। इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मुंबई की टीम 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में अभियान की शुरुआत करेगी। फिर 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) से खेलेंगे। MI का पहला घरेलू मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से लखनऊ में और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से मुंबई में खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *