Croatia: क्रोएशिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, रूस समर्थक माने जाने वाले मिलानोविक रेस में सबसे आगे
Share News
मिलानोविक का सामना मुख्य तौर पर क्रोएशिया की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार ड्रागन प्रीमोराक से है। साथ ही छह अन्य उम्मीदवार भी हैं। 29 दिसंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में मिलानोविक ने आराम से जीत दर्ज की थी।