Coldplay: क्या है कोल्डप्ले? जिसके टिकट के लिए भारत में हो रही मारामारी, समझें कॉन्सर्ट में क्या और कैसे होगा
Share News
Coldplay Concert India: ब्रिटिश रॉक बैंड ने भारत में अपने कार्यक्रम की घोषणा की है। कोल्डप्ले दुनिया भर में चर्चित हुए ‘म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स’ से तहत वर्ल्ड टूर कर रहा है जिसमें तीन शो मुंबई में भी हैं।