Thursday, April 24, 2025
Latest:
Business

CNBC के पूर्व एंकर हेमंत घई मार्केट से बैन:SEBI ने ₹6.16 करोड़ इलीगल इनकम लौटाने को कहा; धोखाधड़ी में मोतिलाल ओसवाल पर ₹5 लाख जुर्माना

Share News

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने CNBC आवाज के पूर्व एंकर हेमंत घई को रेगुलेटरी नॉर्म्स के उल्लंघन के आरोप में सिक्योरिटी मार्केट से 5 साल के लिए बैन कर दिया है। मार्केट रेगुलेटर ने हेमंत घई और उनकी पत्नी जया घई को 6.16 करोड़ रुपए की अवैध कमाई को 31 मार्च 2020 से 12% सालाना ब्याज के साथ वापस करने का भी निर्देश दिया। ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर प्लेटफॉर्म जीरोधा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मार्केट्स बाय जीरोधा’ नाम से थ्रेड-पोस्ट में इस पूरी घटना को डिटेल में शेयर किया है। मोतिलाल ओसवाल पर भी ₹5 लाख फाइन मार्केट रेगुलेटर ने हेमंत घई और जया घई पर 50-50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इनके अलावा, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) की एंटिटी MAS कंसल्टेंसी सर्विस पर 30 लाख रुपए और MOFSL पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि MOFSL ने इस धोखाधड़ी में हेमंत का साथ दिया था। हेमंत घई ने कैसे शेयर मैनिपुलेशन किया पत्नी और मां का अकाउंट अपने डिवाइस से एक्सेस किया धोखाधड़ी में मोतिलाल ओसवाल की MAS कंसल्टेंसी शामिल मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) की ऑथराइज्ड एंटिटी MAS कंसल्टेंसी सर्विसेज ने हेमंत को उनकी पत्नी और मां के अकाउंट्स में अनअथॉराइज्ड ट्रेड करने की अनुमति दी और इसके रिकॉर्ड छुपाने में मदद की। मार्केट के भीतर के सूचना का फायदा उठाकर हेमंत ने अपनी पत्नी और मां के अकाउंट से ट्रेड किए और उन्हें छुपाने के लिए MAS ने उनकी मदद की। यह धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार व्यवहार (PFUTP) रेगुलेशन का उल्लंघन है। हेमंत के सिफारिश पर ट्रेड में मां-पत्नी को 85% मुनाफा SEBI ने जनवरी 2019 से मई 2020 के बीच जया और श्याम मोहिनी घई के खातों की जांच की। इसमें पता चला कि उनके 81% ट्रेड हेमंत की ओर से टीवी पर ऑन एयर रिकमेंड किए गए शेयर से जुड़े थे। इन रिकमेंडेशन से उन्होंने जो कमाया यह उनके टोटल प्रॉफिट का 85% था। सेबी ने सितंबर 2021 में अपने जांच की जानकारी दी और फरवरी 2022 में अवैध मुनाफे को जब्त कर लिया। इसमें पता चला कि हेमंत ने इंट्राडे और आज खरीदें-कल बेचें (BTST) ट्रेड्स की सिफारिशें की थीं। —————————– ये खबर भी पढ़ें… एंकर प्रदीप पंड्या बाजार से 5 साल के लिए बैन: एनालिस्ट अल्पेश पर भी कार्रवाई, ट्रेडिंग फ्रॉड के लिए 1-1 करोड़ का जुर्माना लगा सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी, सेबी ने CNBC आवाज के पूर्व एंकर प्रदीप पंड्या और टेक्निकल एनालिस्ट अल्पेश वासनजी फुरिया पर 1-1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा उन्हें सिक्योरिटी मार्केट से पांच साल के लिए बैन भी कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *