CLAT 2026 नोटिफिकेशन जारी:1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन; 7 दिसंबर को होगा एग्जाम, देखें पूरा शेड्यूल
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी NLUs ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, CLAT एग्जाम 7 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। एग्जाम पेन एंड पेपर यानी ऑफलाइन मोड में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा। आवेदन के लिए 3 महीने का समय शेड्यूल के अनुसार, कैंडिडेट्स को एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए पूरे 3 महीने का समय मिलेगा। उम्मीदवार 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 12वीं-ग्रेजुएशन में 45% मार्क्स जरूरी UG कोर्स में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के 12वीं में कम से कम 45% मार्क्स होने जरूरी हैं। आरक्षित कैटेगरी के लिए ये सीमा 40% है। वहीं PG कोर्स के लिए कैंडिडेट के पास 45% मार्क्स के साथ LLB की डिग्री होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के लिए ये सीमा 40% है। 4 हजार रुपए एप्लिकेशन फीस
आवेदन के समय कैंडिडेट्स को 4,000 रुपए की एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी। SC/ST और EWS कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 3500 रुपए है। उम्मीदवार को अपना कैटेगरी सर्टिफिकेट भी आवेदन के समय अपलोड करना होगा। डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी एग्जाम का सिलेबस, पैटर्न, एलिजिबिलिटी और मार्किंग स्कीम समेत अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार डिटेल्ड नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे। कोई भी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किया जाएगा। ——————– ये खबरें भी पढ़ें… NEET UG 2025: फर्स्ट राउंड काउंसलिंग शुरू; 31 जुलाई को रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस देखें मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 21 जुलाई से NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर रही है। इस प्रोसेस में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और आयुष सिलेबस में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर एडमिशन मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें…