CII: रोजगार सृजन के लिए सीआईआई ने केंद्र को दिए सात सुझाव, रोजगार बढ़ाने के लिए बजट में हो सकती हैं कई घोषणाएं
Share News
सीआईआई ने रविवार को अपने सुझावों में कहा, 145 करोड़ के साथ भारत सबसे अधिक आबादी वाला देश है। 29 वर्ष की औसत आयु के साथ यह युवा देश भी है और 2050 तक इसकी कामकाजी आबादी में 13.3 करोड़ लोग जुड़ने वाले हैं।